राजस्थान के 13 जिलों से नाइट कर्फ्यू खत्म, कारोबारियों ने गहलोत से की थी मांग

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर समेत 13 शहरों से नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने पर सहमति दे दी है। सीएम निवास पर हुई कोरोना समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने और अन्य पांबदियों पर फेजमैनर में छूट देने का फैसला किया गया। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने और कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है। परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना जरूरी होगा। अन्यथा संक्रमितों की संख्या पुनः बढ़ सकती है। यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि फिर से सख्ती करनी पड़े।

बता दे, नाइट कफ्‌र्यू हटाने के फैसले से बाजारों को राहत मिलेगी। बाजार पहले की तरह देर तक खुल सकेंगे। दुकानें, रेस्टोरेंट पर अब तक 5 बजे बंद करने की बाध्यता थी जो अब हट जाएगी। गृह विभाग जल्द इस मामले में एसओपी और वस्त्त आदेश जारी करेगा उसके बाद ही समय को लेकर आधिकारिक रूप से साफ हो पाएगा।

21 नवंबर से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में रात्रि कर्फ्यू जारी था। इसके तहत बाजार में मेडिकल की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम 7 बजे बाद बंद करना जरूरी था। रात्रि कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू था।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आने के बाद भी जयपुर समेत 13 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू था। हाल में इसकी अवधि की बढ़ाया गया था। लेकिन इससे व्यापारी वर्ग काफी परेशान था। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटाया जाये। क्योंकि कर्फ्यू के कारण व्यापारियों को दुकानें शाम सात बजे ही बंद करनी पड़ रही हैं।