राजस्थान / विधानसभा-सत्र कल से, आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक, आमने-सामने होंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट

सचिन पायलट (Sachin Pilot) की कांग्रेस से सुलह के 3 दिन बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम का आमना-सामना होगा। जयपुर में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा या मुख्यमंत्री के घर हो सकती है। मीटिंग में दोनों खेमों के विधायक मौजूद रहेंगे। मीटिंग के बाद दोनों गुटों में मेल-मिलाप का दौर चलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि गहलोत और पायलट की मुलाकात किस तरह से होती है। शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की रणनीति बनाने के लिए भाजपा ने 11 बजे पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि मीटिंग में आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात ट्वीट कर उम्मीद जताई कि विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना संकट पर खुलकर चर्चा होने की उम्मीद है।

सीएम गहलोत ने बुधवार को ट्वीट में कहा कि, '14 अगस्त को विधानसभा शुरू हो रही है। मुझे उम्मीद है इस दौरान प्रदेश में कोरोना की स्थिति, लॉकडाउन के बाद में आर्थिक रूप से जो स्थिति बनी है उसे लेकर खुलकर चर्चा कर सकेंगे। मुझे विश्वास है सुशासन देने में पक्ष-विपक्ष सभी का सहयोग मिलेगा, प्रदेश की जनता में नया कॉन्फिडेंस पैदा होगा'।

सरकार और राजभवन में हुआ टकराव

बता दे, सियासी संग्राम के दौर में इस विधानसभा सत्र को बुलाने के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच काफी टकराव हुआ था। विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर सरकार और राजभवन के बीच फाइलों के आने-जाने का लंबा दौर चला था। पहले राजभवन ने कोरोना काल और अन्य नियमों का हवाला देते हुए विधानसभा सत्र बुलाने की सरकार की फाइल तीन बार वापस लौटा दी थी। राज्यपाल ने सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। उसके बाद कुछ शर्तों के साथ सत्र बुलाने की मंजूरी दी थी। विधानसभा सत्र बुलाने के लिए सत्ता पक्ष के विधायकों ने राजभवन में धरना-प्रदर्शन भी किया था।

गहलोत खेमे के विधायक जयपुर लौटे

गहलोत खेमे के विधायक बुधवार को जैसलमेर से जयपुर लौट आए। उन्हें फिर से उसी होटल फेयरमोंट में ठहराया गया है, जहां से वे 31 जुलाई को जैसलमेर गए थे। गहलोत ने इस पूरे सियासी घटनाक्रम पर कहा- ‘फॉरगेट एंड फॉरगिव, भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो। यही प्रदेशवासियों और लोकतंत्र के हित में है।'

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल आज सुबह जयपुर के होटल फेयरमोंट पहुंचे। वे विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन भी शामिल होंगे।

गहलोत गुट के विधायकों की तो अभी तक होटल में बाड़ेबंदी जारी है, लेकिन पायलट गुट के विधायक अपने-अपने घरों पर ही हैं। दो दिन पहले से ही पायलट गुट के सभी विधायक बाड़ेबंदी से निकल चुके हैं। एक महीने बाड़ेबंदी में रहने के बाद मंगलवार शाम वे जयपुर लौट आए थे। बुधवार शाम 7 बजे पायलट के सरकारी आवास पर विधायकों की मीटिंग भी हुई, जिसमें आगे की स्ट्रैटजी तय की गई। हालांकि, इसे अनौपचारिक मुलाकात बताया गया।