जयपुर। राजस्थान एक बार फिर कोहरे की चादर ओढ़े रहा। सोमवार सुबह जयपुर, कोटा, अलवर, दौसा, भरतपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही। विजिबिलिटी कम होने से हाईवे पर गाड़ियां रेंगती रहीं।
सोमवार सुबह नाहरगढ़ की पहाड़ियां कोहरे की चादर में लिपटी रहीं। सोमवार सुबह नाहरगढ़ का किला धुंध की आगोश में रहा। सोमवार सुबह जयपुर में काफी देर तक धुंध ने सूरज का रास्ता रोका। घना कोहरे के कारण जयपुर में भी विजिबिलिटी बहुत कम रही।
घने कोहरे के कारण जयपुर में सुबह काफी ठंड रही। जलमहल के आसपास टूरिस्ट भी कम नजर आए।
मौसम विशेषज्ञों ने मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत पूर्वी राजस्थान के जिलों में घना कोहरा रहा। इस कारण इन शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राज्य में कल गंगानगर में सबसे ठंडा दिन रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोहरे के कारण यहां सुबह से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। दिन में हवा चली और कड़ाके की सर्दी रही। हनुमानगढ़ जिले में भी कल अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दिन का तापमान गिराजयपुर में कल अधिकतम तापमान 6 डिग्री गिरकर 20.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनूं) में 21.2, चूरू में 22.2, धौलपुर में 14.4, अलवर में 20.8, करौली में 17.4, सिरोही में 20.2, बीकानेर में 21.7, जोधपुर में 25.8, जैसलमेर में 22 और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
दो दिन कड़ाके की सर्दी पड़ेगी8-9 जनवरी को राजस्थान में कोहरे से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा। इन दो दिन प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।
रविवार को जयपुर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, करौली समेत अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 3 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। आज (सोमवार) भी जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के 19 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 6 व 7 जनवरी के लिए निम्न जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है—
ऑरेंज अलर्ट—बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा
येलो अलर्ट—नागौर, कोटा, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, करौली, धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, चूरू।