शयनयान श्रेणी की पहली वंदे भारत ट्रेन मुम्बई-जोधपुर के बीच चलाने की तैयारी में रेलवे बोर्ड

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बोर्ड अब लगातार वंदे भारत ट्रेनों को प्रमुखता के साथ देश की जनता को समर्पित करता जा रहा है। कुछ ही दिन पूर्व अयोध्या से देश के प्रधानमंत्री ने दो अमृत भारत ट्रेन और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देश का सौंपा था। अब भारतीय रेलवे बोर्ड चेयरकार कोच के बाद शयनयान श्रेणी की वंदेभारत ट्रेन चलाने जा रहा है। इस श्रेणी की पहली ट्रेन महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से राजस्थान के शहर जोधपुर के बीच चलाई जा सकती है। लंबी दूरी के लिए शयनयान श्रेणी की वंदेभारत एक्सप्रेस बहुत ही बेहतरीन साबित होगी।

रेलवे बोर्ड नए वित्त वर्ष में इसे पूरी तरह से चलाने की तैयारी में है। इसके लिए दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग को भी सही किया जा रहा है। इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस से 20 फीसदी अधिक हो सकता है। वंदेभारत शयनयान में सभी कोच वातानुकूलित रहने की संभवना है। तमाम सुविधाओं को जोड़ा गया है। ऐसे में तुलानात्मक रूप से यह बेहतर यात्रा रहेगी।

स्लीपर कोच में होंगी यह सुविधाएं

ट्रेन में ऊपर चढ़ने के लिए आरामदायक सीढ़ियां

ट्रेन में ऑटोमैटिक डोर

ट्रेन में वैक्यूम टॉयलेट्स

ट्रेन में इंटरकम्युनिकेशन डोर

ट्रेन में बेहतर सस्पेंशन सिस्टम

ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा