कुछ शर्तों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल गांधी, अहमद पटेल और प्रियंका की मीटिंग के बाद बनी सहमती

लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस्तीफे की पेशकश के दो दिन बाद भी अपने फैसले पर अड़े हैं लेकिन अब खबरे आ रही है कि कार्यप्रणाली की कुछ शर्तों के साथ राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे। एबीपी न्यूज़ की खबर के अनुसार अहमद पटेल और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की कई दौर की मीटिंग के बाद इस बात पर सहमती बनी है। बता दें कि शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और बहन प्रियंका (Priyanka Gandhi) का नाम भी आगे न बढ़ाया जाए। इससे पहले सोमवार को उन्होंने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे कहा कि आप मेरा विकल्प ढूंढ़ लीजिए, क्योंकि मैं इस्तीफा वापस नहीं लूंगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि सप्ताह भर से कांग्रेस नेता उन्हें मनाने में जुटे हैं और लेकिन राहुल गांधी ने अपना मन नहीं बदला। आधिकारिक तौर पर, पार्टी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को 'सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया गया था।'

गौरतलब है कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वह 52 सीटों पर सिमट गई है। 2014 के चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली पार्टी को इस बार बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। यहां तक की खुद राहुल गांधी को अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने हरा दिया।