'संविधान बचाओ' अभियान : प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए बोले राहुल - 2019 में जनता उन्हें अपने मन की बात बताएगी

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। लगभग आधे घंटे के भाषण में वह लगातार मोदी या भाजपा पर बोलते रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में देश की साख को खत्म किया है।

उन्होंने कहा कि चार सालों में दुनिया के सामने देश की छवि को गहरी चोट पहुंची है। राहुल ने पीएम मोदी को लेकर यह टिप्पणी उस समय की है, जब उनके विदेश दौरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्व मिल रहा है। खुद भाजपा भी विदेश नीति और रिश्तों को बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित करती रही है।

उन्होंने कहा कि पीएम और भाजपा दलितों के अत्याचार पर चुप है। उन्होंने कहा कि दलितों के ऊपर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। पूणे, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जहां भी आप देखो दलितों के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है। उन्हें मारा जा रहा है, कुचला जा रहा है।

राहुल ने कहा कि आज देश की हर एक संवैधानिक संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को डाला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच दलित विरोधी है। गरीब, दलित और महिलाओं को सुरक्षित करने वाला संविधान आज खुद खतरे में है। राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक संस्थाओं को दबाया जा रहा है। पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए जगह नहीं है।

दलितों के खिलाफ अत्याचारों पर मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि दलितों के मुद्दे पर मोदी चुप हैं। हमें 15 मिनट संसद में बोलने का मौका दें, पीएम मोदी कहीं टिक नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार सरकार संसद नहीं चलने दे रही है जबकि अमूमन विपक्ष संसद नहीं चलने देती है।

राहुल ने मोदी के उस नसीहत पर चुटकी लेते हुए कहा कि रविवार को पीएम ने सांसदों से कहा कि चुप हो जाओ, मीडिया को मसाला देना बंद करिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम चाहते हैं कि मीडिया केवल हमारे मन की बात सुनें। देश की महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और देश का प्रधानमंत्री चुप है। मोदी जी को एक ही चीज में दिलचस्पी है वो है मोदी।

कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक समय सरकार का नारा था- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन अब हिन्दुस्तान में नारा बदल गया है। अब लोग कह रहे हैं कि बीजेपी से बेटी को बचाओ।

राहुल ने कहा कि 2019 में जनता उन्हें अपने मन की बात बताएगी। राफेल और नीरव मामले पर राहुल ने कहा कि मोदी जवाब नहीं दे पाएंगे। यह कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है कि वह हर एक संस्थान और संविधान को बचाए रखे। भाजपा कांग्रेस पार्टी और उसकी विचारधारा की ताकत को देखेगी। उसने हमारी ताकत को देखना शुरू कर दिया है और ज्यादा ताकत उसे 2019 के चुनावों में देखने को मिलेगी।