विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज स्वीकारने पर राहुल गाँधी ने दी पीएम मोदी को ये चुनौती

ट्विटर पर वायरल हो रहे फिटनेस चुनौती से 'प्रेरित' होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने या देशव्यापी आंदोलन का सामना करने की चुनौती दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "प्रिय प्रधानमंत्री आपको आईएमविराट कोहली फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते देख खुशी हो रही है। मेरी तरफ से भी एक (चैलेंज) है, तेल की कीमतें कम करिए या कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको ऐसा करने को मजबूर करेगी।"

राहुल गांधी ने हैशटैग फ्यूलचैलेंज के साथ ट्वीट किया, "मैं आपके प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।"

बता दे, पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत हाल ही में खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। राठौड़ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से काम के दौरान पुशअप लगाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने विराट कोहली समेत भारतीय शटलर साइना नेहवाल और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को चैलेंज दिया था कि वे सब अपना फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें। उनके इस वीडियाे के बाद जबर्दस्त रिएक्शन देखने को मिला था।

विराट कोहली ने किया एक्सेप्ट

विराट कोहली ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के इस चैलेंज को स्वीकार किया। इसके साथ ही विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा "मैंने राज्यवर्धन सर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार कर लिया है। अब मैं चाहूंगा कि मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी और धोनी भाई इसे स्वीकार करें।"

अनुष्का शर्मा ने किया एक्सेप्ट

अनुष्का ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। अनुष्का ने इसके साथ ही वरुण धवन और दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल को ये चैलेंज दिया है।

ऋतिक रोशन ने किया एक्सेप्ट

वही अनुष्का के बाद ऋतिक रोशन ने भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमे ऋतिक सड़क के बीच फिटनेस टिप्स देते नजर आ रहे हैं।


- मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 85 रुपये के पार पहुंच गई और यह 85.29 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। ईंधन की कीमतें दिल्ली व चेन्नई के साथ मुंबई में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं और रोज बढ़ रही हैं।

- डीजल की कीमतें भी बेहद ऊंचाई पर पहुंच गई हैं और देश भर में एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 68.53 रुपये, 71.08 रुपये, 72.96 रुपये व 72.35 रुपये प्रतिलीटर रही।