डिटेंशन सेंटर को लेकर राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा - 'प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है'

दिल्ली बीजेपी की तरफ से रामलीला मैदान में 22 दिसंबर को 'धन्यवाद रैली' का आयोजन किया गया था। इस 'धन्यवाद रैली' में दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया गया था। इस रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने एक विडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है। उन्होंने जिस विडियो को ट्वीट किया है उसमें असम के एक डिटेंशन सेंटर का जिक्र किया गया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट पर झूठ झूठ झूठ का हैशटैग भी लगाया है।

आपको बता दे, पीएम मोदी ने रैली में कहा था कि अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गईं डिटेंशन सेंटर की अफवाहें सरासर झूठ है, बदइरादे वाली है, देश को तबाह करने के नापाक इरादों से भरी पड़ी है। यह झूठ है, झूठ है, झूठ है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में भारी विरोध हो रहा है। विरोध कर रहे दल, संगठन और प्रदर्शनकारी इसे देशभर में एनआरसी लागू किए जाने की दिशा में उठाया गया अहम कदम बता रहे है। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि एनआरसी में जो लोग अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाएंगे उन्हें कैद करने के लिए देशभर में जगह-जगह डिटेंशन सेंटर बनाए जा रहे हैं।