उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर पहुंचेंगे। इन दो बड़ी राजनीतिक हस्तियों के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की मौत के बाद पहली बार राहुल गांधी यहां पहुंच रहे हैं।
कार्यक्रम के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर आएंगे। वह अंधियारीबाग दलित बस्ती में 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश' का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से कैम्पियरगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री गोरखपुर मंडल के अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के मुताबिक, राहुल गांधी भी शनिवार को चार्टर्ड विमान से गोरखपुर आएंगे और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले बच्चों के परिजनों से मिलेंगे। उसके बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से 36 बच्चों की मौत हो गई थी।