ऑस्ट्रेलिया जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, न्यूजीलैंड से उड़ान भरने के 2 घंटे बाद इंजन में आई खराबी, 145 यात्री थे सवार

न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया जा रही कंतास एयरलाइन की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। कंतास के बोइंग 737-800 विमान ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से 145 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी। एयरलाइन के मुताबिक, विमान के इंजनों में से एक में उड़ान भरने के लगभग दो घंटे बाद तकनीकी समस्या के संकेत मिलने लगे थे। अलर्ट मिलने के बाद सिडनी एयरपोर्ट पर एंबुलेंस के साथ पैरामेडिक्स की टीम को भी बुला लिया गया। सभी 145 यात्री सुरक्षित हैं।

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विमान की तरफ से यह अलर्ट क्यों जारी किया गया था। हालांकि, अलर्ट मिलते ही एंबुलेंस सिडनी एयरपोर्ट के पास इकट्ठा हो गई थीं। विमान में इंजन से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत की गई, जिस पर न्यू साउथ वेल्स प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था।

एयरलाइन की ओर से बताया गया कि बोइंग 737-800 दो इंजन वाला विमान है और सिर्फ एक इंजन के साथ सुरक्षित रूप से उतरने में सक्षम है। फिर भी, पैरामेडिक्स को बुलाया गया था और एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस सेवाओं को स्टैंडबाय पर रखा गया था।