पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो फिर लग सकता है लॉकडाउन

पंजाब में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के 4627 मरीज सामने आ चुके है वहीं, 113 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्दू ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो दुबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आसपास के राज्य और दिल्ली की वजह से राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े है। सिद्दू और कैबिनेट रैंक के विधायक राजकुमार वेरका ने कहा कि दिल्ली की वजह से हरियाणा में भी दिक्कत बढ़ रही। दिल्ली में हालात संभल नहीं रहे हैं जिसका परिणाम आस पास के राज्यों को भुगतना पड़ रहा है।

सिद्दू और वेरका ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो दिल्ली से आने वाली गाड़ियों की पंजाब में आवाजाही को रोका जा सकता है। साथ ही दिल्ली को पंजाब से जोड़ने वाली हरियाणा की सीमाओं को भी सील किया जा सकता है। सिद्दू ने दिल्ली से आने वालों के लिए खास अपील की है कि वे लोग राज्य में आने से पहले अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दे।

इसके साथ ही वेरका ने दिल्ली मॉडल को बिल्कुल फेल बताते हुए कहा कि इनकी वजह से राज्य में हालात खराब हुए और अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं आए तो लॉकडाउन लगाा पड़ सकता है।