IPL 2021 : रॉयल्स के चेतन सकारिया ने किया पहले ही मैच में कमाल, तीन माह पूर्व भाई ने की थी आत्महत्या

बीते दिन हुआ मैच भले ही पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया हो लेकिन राजस्थान की टीम ने भी सभी के दिलों पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी हैं। इस खेल में एक नया उभरता हुआ सितारा दिखा रॉयल्स का तेज गेंदबाज चेतन सकारिया जिसने कल आईपीएल में डेब्यू किया। टीम की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए सकारिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और तीन बड़े विकेट अपने खाते में जोड़े। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल का विकेट चटकाकर पहली सफलता हासिल की। इसके बाद पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और रिचर्डसन को चलता किया।

सकारिया ने चार ओवर में कुल 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकनॉमी 7.75 रही। गेंजबाजी के साथ उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग भी की और निकोलस पूरन का शानदार कैच भी पकड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वे आईपीएल-2020 यूएई में बतौर नेट गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ वहां गए थे। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने बैंगलोर के कोचिंग स्टाफ साइम कैटिच और माइक हेसन को काफी प्रभावित किया था।

लेकिन, यहां तक पहुंचने का सकारिया का सफर बेहद कठिन था। शुरुआत से ही चेतन और उनके परिवार ने आर्थिक तंगी देखी, लेकिन चेतन ने अपने सपनों में किसी चीज को रुकावट नहीं बनने दिया। चेतन का कहना है कि अब जब उन्हें पैसे मिलेंगे, तो किसी अच्छी कॉलोनी में घर खरीदेंगे। भले ही चेतन ने अब तक काफी दुख देखे, लेकिन अब वो दुनिया को अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

टेंपो चालक थे चेतन के पिता, घर में नहीं था टीवी

चेतन के पिता गुजरात के वरतेज में एक टेंपो चालक थे। हालांकि, दो साल पहले उन्होंने ये काम छोड़ दिया था। यही नहीं, आपको जानकर हैरान होगी कि चेतन के घर में पांच साल पहले तक टेलीविजन तक नहीं था, जिसकी वजह से चेतन मैच देखने के लिए अपने दोस्त के घर जाया करते थे। चेतन के बचपन से लेकर अब तक का संघर्ष सिखाता है कि अगर आप किसी मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो फिर आपके रास्ते में कोई बाधा नहीं हो सकती।

इसी साल जनवरी में भाई ने कर ली थी आत्महत्या

चेतन के छोटे भाई राहुल ने इसी साल जनवरी महीने में आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त चेतन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे, और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था। वहीं, जब चेतन घर वापस आए, तब भी उसके कई दिनों बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें इस बारे में बताया था। चेतन कहते हैं कि अगर आज उनके भाई साथ होते तो, उन्हें काफी खुशी होती। चेतन के साथ जो हुआ उसका दर्द वो और उनके घरवालों के अलावा कोई नहीं समझ सकता है।