पंजाबः पराली के धुएं की वजह से खड़े ट्रक में घुसी कार, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

पराली के धुएं से जहां एक तरफ पूरी दिल्ली गैस की भट्टी बनी हुई है वही इस धुएं की वजह से हाईवे पर हादसे भी हो रहे है। बीती रात पंजाब में पराली के धुएं ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान ले ली। देर रात एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा सुनाम के गांव घराचों के नजदीक हुआ। मृतकों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है।

हादसे में कार सवार चार लोगों पति-पत्नी, उनके बेटे और पोती की मौत हो गई। मृतक शख्स की पहचान सुनाम निवासी हरीश अदलखा के रूप में हुई, वे कपड़े के व्यापारी हैं। सोमवार देर रात वे पत्नी, बेटे और पोती के साथ भवानीगढ़ में एक विवाह समागम में शामिल होने के बाद सुनाम लौट रहे थे। रास्ते में घराचों के नजदीक सड़क पर एक ट्रक खड़ा था, जो धुएं के कारण दिखाई नहीं दिया और हरीश की कार उस ट्रक में जा घुसी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।