पंजाब में जानलेवा कोरोना: 10 दिन में 286 मरे, 1633 अभी भी लाइफ सेविंग सपोर्ट पर

पंजाब में रोजाना मिल रहे मरीजों की संख्या में भले ही कमी आई है लेकिन रोजाना हो रही मौतें नहीं रुक रहीं। पंजाब में बीते दिन 5,136 नए संक्रमित मिले हैं और 22 लोगों ने दम तोड़ दिया। पिछले 10 दिन में पंजाब में 286 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालात इतने बदतर हैं कि 1,633 लोग अभी भी लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। इनमें 1,206 ऑक्सीजन सपोर्ट, 331 आईसीयू और 92 मरीज वैंटिलेटर पर हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना से मौतों का ग्राफ और बढ़ने का खतरा बना हुआ है। पंजाब में पॉजीटिविटी रेट भी अब करीब 13% तक आ चुका है।

पिछले 24 घंटे में 22 मौतें

पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 22 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें होशियारपुर, लुधियाना में 5, गुरदासपुर में 3, जालंधर और मानसा में 2-2, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और तरनतारन में एक-एक मौत हुई है। इसी दौरान अमृतसर और पटियाला में एक-एक और जालंधर में दो मरीजों को वैंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा।