पुलमावा हमला : पाकिस्तान के साथ भारत के खेलने पर विराट कोहली का दो टूक जवाब...

पुलमावा में शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारत के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का जो भी फैसला सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा लिया जाएगा हमें मंजूर होगा। रविवर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही।

भारतीय कप्तान ने कहा, 'पुलवामा हमले की घटना दुखद थी। दुख की इस घड़ी में हम देश के साथ हैं। हमले में मारे गए शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम की संवेदनाएं हैं। इस संबंध में (पाकिस्तान के साथ खेलने) सरकार और बोर्ड जो भी फैसला लेंगे, हमें स्वीकार होगा।'

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। कई खिलाड़ी हालांकि विरोधी देश के साथ खेलने के समर्थक हैं। इसी बीच विराट कोहली का कहना है कि हम देश और बीसीसीआई के साथ खड़े हैं। सरकार और बोर्ड जो भी निर्णय लेते हैं, हम उसका सम्मान करेंगे।

कोहली के अलावा कोच रवि शास्त्री ने भी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शुक्रवार को अपने रुख साफ किया था। मिरर नाउ से बात करते हुए शास्त्री से जब ये पूछा गया कि क्या अगर आईसीसी पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर नहीं करता है तो क्या भारत विश्वकप में खेलेगा?

इस पर उन्होंने कहा, 'इस बारे में सब कुछ पूरी तरह बीसीसीआई और भारत सरकार पर निर्भर करता है। क्या हो रहा है उन्हें इस बारे में पूरी और सटीक जानकारी है और वो अंतिम निर्णय लेंगे। हमारे लिए इस बारे में निर्णय लेना बेहद आसान है हम वही करेंगे जैसा हमसे करने को सरकार कहेगी।'

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया।

इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी।यह साल 1989 में जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में सुरक्षा बलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला था।

हरभजन सिंह, सौरव गांगुली और और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने जहां पाकिस्तान के पूर्ण बहिष्कार की मांग की है। वहीं, गावस्कर ने गुरुवार को कहा था कि अगर भारत अगर 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो यह उसकी हार होगी। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। अब फिर से उन्हें हराने का समय है। मैं निजी तौर पर उन्हें दो अंक देना पसंद नहीं करूंगा क्योंकि इससे टूर्नामेंट में उन्हें मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरे लिये भारत सर्वोपरि है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा मैं तहेदिल से उसका समर्थन करूंगा।’’ शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट को संचालित करने वाली प्रशासकों की समिति ने कोई फैसला नहीं करने का निर्णय किया।