पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack ) के बाद पूरा देश जब गम में डूबा था और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जिम कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett National Park ) में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न होने पर भी मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की। ताकि सरकारी खर्च पर होने वालीं राजनीतिक सभाएं रुक न जाएं। जब शहीदों के शव एयरपोर्ट पर थे, तब झांसी के कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी एक घंटा देरी से आए। फिर पहले अपने घर गए सीधे एयरपोर्ट नहीं। पीएम मोदी के मंत्री शहीदों के शव के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर BJP ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ सवाल पूछना जानती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश के आर्मी चीफ पर घटिया इलजाम लगाते हैं, राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, लेकिन लंदन में अपने नेता द्वारा देश की चुनाव प्रक्रिया को गलत बताने पर सवाल नहीं उठाते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच और हमारी सोच में बुनियादी अंतर है। हम सभी मंत्री, वीर शहीदों के अंतिम संस्कार में पहुंचे, लेकिन हमारा मानना है कि देश रुकना नहीं चाहिए और विकास कार्य लगातार चलते रहने चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा की कृप्या सेना का मनोबल तोड़ने का काम न करें। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाव अलग-अलग होंगे, लेकिन इमरान खान और कांग्रेस के प्रवक्ताओं के स्वर एक ही हैं। आज पाकिस्तान में खुशियां मनाई जा रही होंगी कि जो बात इमरान खान ने की, वही हमारे यहां का मुख्य विपक्षी दल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पांच दिन सरकार, रक्षा बल और देश के साथ खड़ा होने का दिखावा करने के बाद आज कांग्रेस ने असली चेहरा दिखा दिया। सारी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है। जब सेना का साहस मज़बूत है तब कांग्रेस सवाल उठा रही है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस ने केवल पांच दिन सरकार के साथ खड़े होने का दिखावा करके आज अपना सही चेहरा सामने रखा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेना का मनोबल न तोड़े।
पीएम मोदी पर उठाए गए कांग्रेस के सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी पर विश्वास करता है। बीजेपी नेता ने आगे कहा, 'आज प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बहुत ही घटिया बातें कही गई है। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो बहुत ही वायरल है। जिसमें वह जब सेना के जवानों के शव आए थे तो मोबाइल पर कुछ कर रहे थे। क्या हमने इसे मुद्दा बनाया था? हम चाहते तो बना सकते थे।'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से कहना चाहते हैं देश की एकता को कमजोर न करे। उन्होंने आगे कहा, हालांकि कांग्रेस पार्टी में इतनी ताकत नहीं है कि वह देश के साहस और देश की मजबूती को कम कर सके। लेकिन इस तरह की टिप्पणियों से लोग विचलित होते हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है। जिसके नेता सेना प्रमुख पर घटिया आरोप लगते हैं। क्या कांग्रेस ने बहादुर निकिता क़ौल के सलाम को देखा है? हमारे पीएम के खिलाफ आरोप लगाए गए। वे सरकारी कार्यक्रम में गए थे। कांग्रेस को पता था कि पुलवामा में हमला होने वाला है, हमें नहीं पता था। देश में शोक है। हम सारे मंत्री गए, हमारे नेता गए अंतिम संस्कार में लेकिन देश चलना चाहिए, देश झुकना नहीं चाहिए। पार्टी के सारे कार्यक्रम तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए गए। बाकी देश चलना चाहिए। आतंकवादी को ये संदेश नहीं जाना चाहिए कि झुका दिया। मोदी की अगुवाई में देश न झुकेगा, न रुकेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर राहुल का वीडियो वायरल है। वे पालम एयरपोर्ट पर शहीदों के सामने मोबाइल पर देख रहे थे। कांग्रेस देश की एकता व संकल्प को कमजोर न करे। कांग्रेस सेना का मनोबल न तोड़े। देश नरेंद्र मोदी पर विश्वास करता है। उनके नेतृत्व में विश्वास करता है। इमरान खान के स्वर और कांग्रेस के प्रवक्ताओं के स्वर एक समान हैं। कांग्रेस के बयान देख कर पाकिस्तान में ख़ुशी आई होगी।
बता दे, इससे पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस(Congress) प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तीन बजकर दस मिनट पर ही हमले की खबर आ गई थी। पांच बजकर 15 मिनट पर कांग्रेस ने भी रिएक्शन दे दिया था। मगर, मोदी जी क्या कर रहे थे। मोदी जी की दिनचर्या बता रहा हूं। दिन भर पार्क का भ्रमण करने के बाद नौका विहार और शूटिंग करवा रहे थे। छह बजकर 45 मिनट तक फिल्म की शूटिंग करते हैं, नौका विहार करते हैं। पीएम राम नगर के गेस्ट हाउस में भी कुछ देर रुके और फिर चले गए। शाम छह बजकर 30 मिनट पर धनगढ़ी गेट पहुंचे और अधिकारियों से दस मिनट तक वार्ता की। फिर उनका काफिल निकला।वहां स्थानीय लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नारे लगाए। पीएम ने भी सभी का अभिवादन किया। देश हमारे शहीदों के शरीर के टुकड़े चुन रहा था, मगर पीएम नारे लगवा रहे थे। वह राम नगर के फीडर गेस्ट हाउस रुके और चाय-नाश्ता किए। पूरे देश के चूल्हे बंद थे, तब गुरुवार को सात बजे वह चाय-नाश्ते का आनंद ले रहे थे। यह है इस देश के पीएम की असली वास्तविकता। इससे ज्यादा शर्मनाक व्यवहार किसी पीएम का नहीं हो सकता।