विवादित बोल : पुलवामा हमले में PM मोदी और इमरान खान के बीच थी 'मैच फिक्सिंग' : कांग्रेस नेता

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान दिया है । पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पुलवामा का हमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच एक 'फिक्स मैच' था। उन्होंने कहा कि 'आप अगर पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम पर ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि यह पीएम मोदी और पाक के पीएम इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी।' हालाकि हरिप्रसाद के इस ब्यान पर कांग्रेस के प्रवक्ता मुहम्मद खान ने कहा कि 'पार्टी बीके हरिप्रासद के बयान का समर्थन नहीं करती। जब पुलवामा हमले हुए तो हमने सरकार के साथ खड़े रहने का फैसला किया था।'

वही हरिप्रसाद ने अपने बयान को जारी रखते हुए कहा कि 'केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को यह साफ करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी। उनकी जानकारी के बिना यह हमला नहीं हो सकता।'

हरिप्रसाद के इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र तनेजा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बीके हरि प्रसाद ने जो भी कहा है वह उनकी टिप्पणी है लेकिन उन्होंने यह पार्टी अध्यक्ष (राहुल गांधी) के इशारों पर यह कहा है। हरिप्रसाद कोई सामान्य सदस्य नहीं हैं।