पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर देशभर में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर हर कोई अपने-अपने तरीके से आक्रोश व्यक्त कर रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अलका लंबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर हमले में शहीद हुए जवान के परिवार की तस्वीर साझा की। साथ और पाकिस्तान की एक कायराना हमले पर करार तंज कसते हुए लिखा, 'यह है #पुलवामा आतंकी हमले में शहीद की बेटी-बुजुर्ग पिता और कच्चा घर, जिसकी छत्त भी घाँस फुस की है : ( ...कम से कम देश के लिये सरहद पर लड़ रहे जवानों के घरों की छत्त तो पक्की करवा दीजिये... खाने(दाल याद है?) और वर्दी को लेकर तो वह पहले भी शिकायत कर सरकार की मार झेल रहा है।'
अलका लंबा ने साथ ही में पाकिस्तानी गाने का विडियो भी शेयर किया है। इस गाने के बोल हैं, 'मुझे मां उससे बदला लेना है... मुझे दुश्मन के बच्चों को पढ़ाना है...' लोग इस गाने को पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवार के लोगों के दर्द से जोड़ कर महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि लोग इतने ज्यादा गमजदा हैं कि उन्हें ये पसंद नहीं आया जिस वजह से आप विधायक अलका लांबा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
अलका लांबा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि हिंदुस्तान हो चाहे पाकिस्तान, पुलवामा हो चाहे पेशावर, दोनों ने आतंकी हमलों को झेला है। किसी ने अपने जवान बेटे और किसकी ने अपने मासूम बच्चों को खोया है।
'आगामी चुनाव को रोक दो और पाकिस्तान को ठोक दो'गुजरात के वन, आदिवासी विकास एवं पर्यटन मंत्री गणपतसिंह वसावा (Ganpatsinh Vasava) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को जनसभा में में कहा कि पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एक जवाबी कार्रवाई जरूरी है। चाहे इसकी कीमत आगामी लोकसभा चुनाव में विलंब के रूप में चुकानी पड़े। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान में भी एक ‘शोकसभा' होनी चाहिए। गणपतसिंह वसावा (Ganpatsinh Vasava) ने गुजरात में कहा,‘अत्यारे चुनाव रोकी दो, अने पाकिस्तान ने ठोकी दो (आगामी चुनाव को रोक दो और पाकिस्तान को ठोक दो)'। उन्होंने कहा कि यदि आप चुनाव में दो महीने की देरी होती है तो भी ठीक है लेकिन पाकिस्तान को एक सबक सिखाया जाना चाहिए। मंत्री गणपतसिंह वसावा (Ganpatsinh Vasava) ने कहा कि ‘हमारे 125 करोड़ भारतीय चाहते हैं कि हमारे सशस्त्र बल इस तरह (पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई) का कुछ करें। हम अपने सैनिकों की मौत का निश्चित रूप से बदला लेंगे। हमें हमारे जवानों में पूरा भरोसा है। सीआरपीएफ ने भी कहा है कि वह बदला लेने का स्थान और समय का निर्णय करेगी।