जयपुर : पेपर बांटने में देरी व सील खुली होने पर अभ्यर्थियों ने लगाए धांधली के आरोप, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रीट परीक्षा को लेकर विभिन्न परीक्षा केन्द्र पर शांति भरा माहौल देखने को मिला लेकिन जयपुर के बस्सी कस्बे के तिलक कॉलेज में तब हालात बिगड़ गए जब पेपर बांटने में देरी हुई व उनकी सील खुली होने का मामला सामने आया। पहली पारी खत्म होने पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट करने व देरी से देने का आरोप लगाए। कॉलेज में परीक्षा करवा रहे लोगों पर भी आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। एडीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा ने अभ्यर्थी को समझाने का प्रयास किया। अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। IPS राजर्षी वर्मा ने बताया कि पेपर कुछ देरी से बांटा गया था लेकिन पेपर आउट नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों को सीक्वेंस में पेपर बांटने के कारण देरी हुई। इसी पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई है। किसी तरह की कोई गड़बड़ नहीं हुई है। सील्ड लिफाफे से ही पेपर निकाल कर बांटे गए है।

बस्सी में तिलक कॉलेज में REET परीक्षा का सेंटर आया था। पहली बार पूरी होने के बाद अभ्यर्थी सेंटर से बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि 30 मिनट से ज्यादा देरी से पेपर दिया गया। पहले ओएमआर शीट दे दी गई थी। बाद में पेपर दिया गया था। सेंटर में परीक्षा करवा रहे लोगों पर नकल कराने का आरोप लगाए। बाहर आकर उन्होंने हंगामा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। कॉलेज में भी अंदर जाकर बात की। इसके बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वहां पर खड़े अभ्यर्थियों को लात-घूसों से मारने लगे। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे धांधलेबाजी के कारण पूरी मेहनत खराब हो गई। वे कहां पर जाकर शिकायत करें।