प्रियंका की स्कूटी का चालान भरने के लिए कांग्रेस इकट्ठा कर रही है चंदा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर लखनऊ में बीते शनिवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जिस स्कूटी पर सवार होकर पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी से मिलने जा रही थी उस स्कूटी का ट्रैफिक पुलिस ने 6100 रुपये का चालान काटा है। जिस व्यक्ति की वह स्कूटी थी वह कोई कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक आम राहगीर ही था। लेकिन अब स्कूटी मालिक का कहना है कि जो चालान कटा है वह उसे खुद ही भरेगा। स्कूटी मालिक राजदीप सिंह का कहना है कि उनकी स्कूटी का कुल 6100 का चालान कटा है, लेकिन वह इसे खुद भरना चाहते हैं। राजदीप सिंह ने बताया कि जब वह लखनऊ पॉलिटेक्निक के पास से गुजर रहे थे, तो धीरज गुर्जर ने उनसे स्कूटी मांगी और प्रियंका गांधी का नाम लिया, इसलिए मैं बिल्कुल भी मना नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि मुझे जब पता चला कि स्कूटी का 6100 का चालान कटा है तो उन्होंने तय किया कि ये चालान खुद ही भरेंगे, प्रियंका गांधी या कांग्रेस से नहीं भरवाएंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिंसा पीड़ित से स्कूटी पर सवार होकर मिलने गईं, जिसे कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर चला रहे थे। यूपी पुलिस ने कई नियमों का उल्लंघन करने के कारण स्कूटी का 6100 का चालान काटा है।

एक तरफ स्कूटी मालिक ने चालान का पैसा खुद भरने की बात कही है तो वहीं लखनऊ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुर्माना भरने के लिए चंदा लेना शुरू कर दिया है। लखनऊ कांग्रेस के नेता मुकेश सिंह चौहान मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर निकले और चंदा इकट्ठा किया।

पुलिस ने जो चालान काटा है उसमें ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 2500 रुपये हेलमेट नहीं पहनने को लेकर 500 रुपये, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 300 रुपये, खराब नंबर प्लेट के लिए 300 रुपये और गलत तरीके से गाड़ी चलाने को लेकर 2500 रुपये का चालान शामिल है।