झारखंड के दौरे पर PM मोदी : बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, शुरू की पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान की

उलिहातू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने झारखंड दौरे पर हैं। उन्होंने आज बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव उलिहातू पहुंचकर उनकी मूर्ति पर मालार्पण कर उन्हें याद किया। बिरसा मुंडा के गांव का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले देश के पीएम है। इस दौरान उन्होंने खूंटी जिले में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही उन्होंने 'पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहे। पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्राहलय परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने म्यूजियम का अवलोकन किया. इसके बाद पीएम मोदी खूंटी जिले के उलिहातू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर खूंटी जिला मुख्यालय पहुंचे और वहां कॉलेज मैदान में तीसरा जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत यात्रा को हरी झंडी भी दिखाई। ज्ञातव्य है कि बीते मंगलवार की देर शाम को प्रधानमंत्री मोदी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। फिर वहां से उनका काफिला राजभवन के लिए निकला, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है। यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है। राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

मोदी ने जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की शुरुआत

पीएम मोदी ने खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय गौरव और संघर्ष के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की गाथा हर देशवासी को प्रेरणा से भर देती है...विकसित भारत संकल्प यात्रा, सैचुरेशन के सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगी। पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा...

पीएम ने चार 'अमृत स्तंभों' को गिनवाया

उन्होंने आगे कहा कि अगले 25 वर्षों के अमृत काल में अगर हमें विकसित भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो हमें उसके 4 अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा...इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी। आज से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। इस यात्रा में सरकार मिशन मोड में देश के गांव-गांव जाएगी, हर गरीब, हर वंचित को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी बनाया जाएगा... पीएम जन मन...यानी पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान...विकसित भारत के संकल्प का एक प्रमुख आधार है।