PM मोदी ने की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात, कहा - हम आपके साथ हैं

नई दिल्ली। हमास के किए गए रॉकेट हमले के बाद जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर मंगलवार को बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि नेतन्याहू ने फोन किया था और मैंने इस दौरान उनसे कहा कि मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं। मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा, ''मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन करके मुझे स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है।''

पीएम मोदी ने बताया था आतंकी हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के शनिवार को इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले को पहले भी आतंकी हमला करार दिया था। उन्होंने एक्स पर शनिवार को लिखा था, ''इजरायल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं।''

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक, इजरायल ने गाजा स्ट्रिप पर एयरस्ट्राइक बढ़ाकर इसकी पूर्ण घेराबंदी कर दी है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल हमलों में 680 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल में 900 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस बीच हमास की सैन्य शाखा ने धमकी दी है कि जब-जब इजरायल गाजा के नागरिकों को उनके घरों में बिना किसी पूर्व चेतावनी’के निशाना बनाएगा, वह तब-तब एक इजरायली बंधक नागरिक की हत्या करेगा।