प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले दौसा में 1000 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। सदर थाना पुलिस को एक पिकअप दिखाई दी थी, जब पुलिस ने इस सन्दिग्ध पिकअप की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक भरा हुआ था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया और आरोपी राजेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दौसा खंड का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दौसा पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए स्थानीय पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है। तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप से 1000 किलो विस्फोटक के साथ ही बड़ी मात्रा में डेटोनेटर, विस्फोटक गुल्ले और कनेक्टिंग वायर जब्त किए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से पुलिस महकमे के साथ ही स्थानीय प्रशासन में भी खलबली मच गई है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि इतनी बड़ी मात्रा में बरामद विस्फोटकों का आखिर कहां इस्तेमाल किया जाना था? हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने पिकअप से विस्फोटकों के अलावा 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 360 विस्फोटक गुल्ले और 13 कनेक्टिंग वायर भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने यह विस्फोटक खनन के लिए ले जाने की बात कही है, लेकिन प्रधानमंत्री का दौरा होने के कारण पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह विस्फोटक कहां से आया और इसकी सप्लाई कहा होनी थी।