PM मोदी ने दिल्ली के द्वारका में किया 107 फीट रावण के पुतले का दहन, विजयादशमी पर बोले - हमें अपने भीतर के असुर पर विजय प्राप्त करनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) के रावण दहन के बजाए मंगलवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 (Dwaraka Sector 10) में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। द्वारका सेक्टर 10 की इस रामलीला में 107 फुट का रावण बनाया गया था। जिसका दहन पीएम मोदी तीर चलाकर किया। यहां पर रावण दहन देखने आने के लिए सारे ही इंट्री गेट्स पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। यह भी बता दें कि सभी इंट्री गेट्स को इंडिया गेट (India Gate) की तर्ज पर बनाया गया था।

पीएम मोदी के साथ दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर पूजा भी की। पीएम मोदी ने यहां कहा कि विजयादशमी के मौके पर हमें अपने भीतर के असुर पर विजय प्राप्त करनी चाहिए। पीएम मोदी ने मां-बेटी के सम्मान का भी आह्वान किया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से की। उन्होंने कहा कि शायद ही 365 दिन में कोई एक दिन हो जहां भारत में कोई उत्सव ना मनाया जाता हो। उत्सव हमें जोड़ते हैं और उमंग भरते हैं। ये हमारे रगों में धड़कता है। पीएम मोदी ने द्वारका में कहा कि आज वायु सेना दिवस है और वायु सेना हमें भगवान हनुमान की याद दिलाती है। इस मौके पर हमें देश की वायु सेना और उसके वीर जवानों को भी याद करना चाहिए। आज विजय का पर्व है और हमें अपने भीतर की असुरी शक्तियों पर भी विजय पानी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि देश मे उत्सव ही संस्कार, शिक्षा और सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण देते हैं। कला, साधना ने उत्सवों को जीवंत किया तभी हमारे यहां रोबोट नहीं मानव पैदा होते हैं। मोदी ने कहा कि शक्ति की साधना, उपासना और आराधना का पर्व नवरात्रि है। नवरात्रि आंतरिक शक्ति को संचित करने और कमज़ोरियों को दूर करने की साधना है। हर मां बेटी का सम्मान, गर्व और गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि हम चुनौती देने वाले भी और समयानुसार खुद को बदलने वाले भी। हम खुद ही बुराइयों के खिलाफ खड़े होते हैं। बुराइयों के खिलाफ़ खड़े होने वाले ही संत होते हैं।

पीएम ने कहा कि इस दिवाली पर हमें सामूहिक कार्यक्रम करके जिन बेटियों ने अपने जीवन में कुछ हासिल किया है, जो बेटियां दूसरों को प्रेरणा दे सकती हैं, उन बेटियों को सम्मानित करना चाहिए, इस दिवाली वही हमारा लक्ष्मी पूजन होना चाहिए।

मोदी ने कहा कि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का साल मना रहे हैं। इस मौके पर सभी देशवासी संकल्प करें कि देश की भलाई का काम करेंगे। मोदी ने मौजूद लोगों को कुछ संकल्प भी कराए- पानी बचाऊंगा, खाना झूठा नहीं छोडूंगा, बिजली बचाऊंगा, देश की संपत्ति को नुकसान नहीं होने दूंगा। मोदी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का भी संकल्प लेने को कहा। पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।