चाय-कॉफी के दाम सुन हैरान हुए पी चिदंबरम, पूछा 'कौन खरीदता है'?

देश की इकोनॉमी का हिसाब-किताब रखने वाले देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी महंगाई का डर सताने लगा है। चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी के दाम सुन कर उनके होश उड़ गए है। दरअसल पी चिदंबरम चेन्नई एयरपोर्ट के कॉफी डे में चाय पीने गए थे। उन्होंने चाय का ऑर्डर दिया। जिसके बाद एक कप गर्म पानी और एक टी बैग का बील 135 रुपए। चाय का बिल देखकर चिदंबरम इतने हैरान हो गए कि उन्होंने चाय पीने से इनकार कर दिया। उन्होंने उसके बाद दुकानदार से पूछा कि इतनी महंगी चाय कौन पीता है। जवाब सुनकर पी चिदंबरम के होश उड़ गए। दुकानदार ने कहा कि इस रेट पर चाय-कॉफी पीने वाले दर्जनों हैं।

चिदंबरम ने पूरी घटना को बताते हुए ट्वीट किया है, “चेन्नई एयरपोर्ट पर कॉफी-डे में मैंने चाय मांगी, उसने गर्म पानी और टी बैग दिया। कीमत थी 135 रुपए, भयावह, मैंने लेने से इनकार कर दिया, क्या मैं सही था या गलत।” चिदंबरम ने फिर एक ट्वीट किया और लिखा, “कॉफी यहां पर 180 रुपए में बिक रही है, मैंने पूछा कौन खरीदता है इसे? जवाब मिला-‘कई लोग’ क्या मैं आउटडेटेड हो गया हूं।” ट्विटर पर इस बात कि जानकारी देना खुद पी चिदंबरम जी के लिए भारी पड़ गया। ट्विट को लेकर लोग उनका मजाक बनाने लग गए। एक यूजर ने तो यहां तक बोल दिया कि क्या आप अपने दिन भूल गए जब वित्त मंत्री थे। उसने कहा सर जी याद करो। हालांकि इस कुछ यूजर उनके मजे लेते हुए बोले कि कभी पैसे दिए होते तो आपको पता चलता।