Holi 2022: होली के रंग में सराबोर हुआ देश, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

आज रंगों का त्योहार है। देश-दुनिया में आज होली (Holi 2022) का त्‍योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार रात को होलिका दहन के बाद आज रंग खेले जाएंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को होली (Holi) की शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।’

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे व राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘होली के शुभ अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’

राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘हर उम्र और हर वर्ग के बच्चे, युवा, पुरुष और महिलाएं पूरे उल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं।’राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘मेरी कामना है कि रंगों का यह त्योहार सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे तथा राष्ट्र निर्माण की भावना को भी प्रबल बनाए।’

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, 'सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे।'

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, 'होली के रंग आप सभी के जीवन में प्रसन्नता एवं समृद्धि लाए। इस कामना के साथ समस्त देशवासियों को रंगों के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, 'होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करे।'