RR vs KXIP : आमने-सामने होंगी जोश से सराभोर टीमें, यह हो सकती हैं संभावित एकादश

आज शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीम अपनी पिछली जीत की वजह से जोश से भरी हुई हैं। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन की हार दी। वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई के साथ हुए मैच में 216 रन का स्कोर बनाया और जीत पाई। आज राजस्थान टीम में बटलर के आने से टीम को और मजबूती मिलेगी। दोनों तेंम जीत पाकर अंकतालिका में 2 अंक पाना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित एकादश।

राजस्थान रॉयल्स संभावित एकादश

जोस बटलर के टीम से जुड़ने के बाद आज राजस्थान में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम की तरफ से आज बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, रियान पराग दिख सकते हैं। गेंदबाजी में टॉम करन को आराम दिया जा सकता है और राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी को मौला मिल सकता है।

बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, डेविड मिलर
विकेटकीपर: जोस बटलर
ऑलराउंडर: रियान पराग
गेंदबाज: राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी

किंग्स इलेवन पंजाब संभावित एकादश

आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। यहां एक बार फिर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ही पारी का आगाज करते दिख सकते है। वहीं मध्यक्रम में करुण नायर, सरफराज खान, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम को मौका मिल सकता है। इनके अलावा गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल मैदान में उतर सकते हैं।

बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, करुण नायर, सरफराज खान
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉट्रेल