नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक़्त इन बातों का विशेष तौर पर रखे ध्यान

हाल ही के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिसमें कई लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाले गए और उन्हें पता तक नहीं चला। वर्तमान समय में ग्राहकों को ज्यादा ऑनलाइन बैंकिंग के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं। लेकिन बैंकिंग फ्रोड के चलते लोग नेट बैंकिंग करने से डरते हैं। हांलाकि अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो आप इन होने वाले फ्रोड से बाख सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे चीजें जिनका ध्यान रखन चाहिए ताकि आप नेट बैंकिंग में होने वाले फ्रोड से बच सकें।

* फिशिंग अलर्ट : फिशिंग एक टेक्निकल शब्द है, जिसे किसी घपले या घोटाले के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई फ्रॉड व्यक्ति या संस्था आपको फर्जी ई-मेल भेजती है तो इसे फिशिंग कह सकते हैं। ये ई-मेल बिल्कुल विश्वसनीय जैसे लगते हैं और इसके जरिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कई व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा सकती है। ऐसे ई-मेल से हमेशा सावधान रहें और इनमें दिए गए लिंक्स (links) पर क्लिक न करें।

* बैंक संबंधित जानकारी रखें गुप्त : इंटरनेट के प्रयोग के समय किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी लुभावने ऑफर को देखकर उसपर क्लिक करना और उसमें दिए गए निर्देशों पर अमल करना खतरे का काम होता है। इससे आपकी कई व्यक्तिगत जानकारियां फ्रॉड लोगों तक पहुंच जाती है।

* पासवर्ड रखें गुप्त : कुछ समय के अंतराल पर अपने बैंक अकाउंट पासवर्ड को बदल लेना सही होता है। पासवर्ड हमेशा लंबा और मिक्स टाइप का रखें। नंबर के साथ अंग्रेजी कैरेक्टर का पासवर्ड में मित्रित इसतेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपका अकाउंट जल्दी हैक नहीं हो सकता है। असुरक्षित (unsecured) वाई-फाई में ऑनलाइन बैंकिंग न करें और इसके लिए हमेशा अपने निजी कंप्यूटर का इस्तेमाल करें। अपने पासवर्ड को डायरी या मोबाइल में न दर्ज करें।

* लॉगआउट करना न भूलें : जब भी आप इंटरनेट से अपने पैसों की लेन-देन करें उसके तुरंत बाद अपना अकाउंट लॉगआउट करना न भूलें। आपके अकाउंट के खुले रहने पर दूसरा व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

* फ्रॉड की जानकारी बैंक को दें : अगर आपके इंटरनेट बैंक अकाउंट के साथ किसी भी तरह का फ्रॉड हो जाए तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक को दें। बैंक इसपर तुरंत कार्यवाई करेगा। या फिर आपको लगता है की आपने किसी गलत इंसान से अपने इंटरनेट बैंक अकाउंट के डिटेल शेयर कर लिया है तो तुरंत बैंक को खबर करें और नया पासवर्ड तुरंत बनाएं।

* एंटीवायरस रखें अपडेट :
ऑनलाइन बैंकिंग के इस्तेमाल के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर एंटीवायरस हमेशा अपडेट रखें। इसके साथ ही सबसे लेटेस्ट एंटीवायरस का इस्तेमाल करना भी जरूरी है।