मोदी सरकार ने दिए AC चलाने के कुछ खास टिप्स, अपनाए और बचाए पैसा

बिजली के बिल से कर कोई परेशान रहता है खासकर गर्मियों में। और अगर आप गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्‍तेमाल करते है तो यह बिल दुगना-तिगुना हो जाता है। दरअसल, AC पर बिजली की खपत ज्‍यादा होती है और यही वजह है कि बिल भी ज्‍यादा आता है। वही आपके बढ़ते बिल से मोदी सरकार भी परेशान है इसलिए AC चलाने के कुछ टिप्‍स दिए है जिनकी मदद से आप काफी हद तक बिजली बिल बचा सकते हैं।

दरअसल, बिजली मंत्री आरके सिंह ने ऊर्जा खपत में कमी लाने के इरादे से ग्राहकों से अपने एयर कंडीशनर (AC) को औसत तापमान 24 डिग्री पर चलाने की अपील की है।

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बिजली मंत्री आरके सिंह ने इस संबंध में केंद्र सरकार के मंत्रालयों, सार्वजनिक उपक्रमों/विभागों को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में 24-25 डिग्री पर AC चलाने को कहा गया है। बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के अनुमान के मुताबिक AC का तापमान केवल एक डिग्री बढ़ाने से हम करीब 6 फीसदी बिजली बचा सकते हैं। इससे ग्राहकों के बिजली बिल में काफी कमी आएगी।

बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा, 'बीईई के दिशानिर्देश के अनुसार एसी को 20 डिग्री के बजाय 24 डिग्री पर चलाया जाए तो इससे करीब 24 फीसदी बिजली की बचत होगी। कुल मिलाकर देश करीब 23 अरब यूनिट बिजली की बचत कर सकता है।'

आरके सिंह ने आगे कहा, हमें पेरिस समझौते के तहत यह सुनिश्चित करना है कि 2030 तक भारत प्रति इकाई GDP उत्सर्जन गहनता स्तर में 2005 के स्तर से एक तिहाई कमी लाए। उन्होंने बताया कि देश में कुल बिजली खपत में इमारतों की हिस्सेदरी 30 फीसदी से अधिक है। इसमें सरकारी इमारतें बिजली खपत के सबसे बड़े स्रोत हैं।

सुबह, दोपहर और शाम बिजली की दरे होंगी अलग-अलग

वही इसके साथ-साथ आरके सिंह ने यह भी कहा है कि दिन में तीन तरह के पावर टैरिफ हो सकते हैं। जिसमें सुबह, दोपहर और शाम को बिजली की दरे अलग-अलग होंगी। दोपहर में कम और रात की बिजली की दर अभी जितनी है उससे ज्यादा नहीं होगी।