पूनम खंगारोत को राष्ट्रीय अवार्ड से किया सम्मानित

पूनम खंगारोत को सिरसा(हरियाणा) में ‘अमीर सत्य फ़ाउन्डेशन’ की ओर से “अमीर वर्ल्ड अचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया गया।इन्हें समाज सेवा के लिए किये गए उत्कर्षट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।ग़ौरतलब हो कि इनका नाम “राजस्थान बुक अॉफ रिकॉर्ड “में दर्ज हो चुका है।

पूनम खंगारोत सैन्य अधिकारी की पत्नी हैं और बहुत सारी सामाजिक संस्थाओं के लिए काम करती हैं।जिसके लिए इनको बहुत सारे राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं।समाज के उत्थान के लिए हो रहे हर कार्य में इनकी भागीदारी रहती है।बच्चों ,महिलाओं ,वृद्धाश्रम,पर्यावरण ,दिवयांगों,पशु-पक्षी,मानव अधिकार,एंटी करेपशन,सैनिकों व उनके परिवार सबके लिए ये काम करती हैं।पूनम खंगारोत का मानना है कि हमेशा सबकी मदद करो और यदि किसी की मदद नहीं कर सकते तो किसी का बुरा मत करो।आने वाले समय में इन्हें कई राष्ट्रीय अवार्ड और मिलने वाले हैं।

महिला सशक्तिकरण के लिए बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर भी महिला आयोग राजस्थान की ओर से आयोजित बाइक रैली में भाग लिया था।पर्यावरण के लिये कल्पतरु संस्थान की ओर से पौधारोपण व जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।बुज़ुर्गों के लिये वृद्धाश्रमों में जाकर सेवाएँ देना।ग़रीब बस्तियों में खाना,कपड़े,स्टेशनरी आदि ज़रूरत की वस्तुएँ देना इन्हें विशेष रूप से सुकून देता है।एक ओर जहाँ लोग अपने महल रूपी घरों में आराम कर रहे होते है वही पूनम खंगारोत जी को कच्ची बस्तियों में बच्चों के साथ काम करती पाई जाती हैं।वहाँ के लोग इन्हें देखते ही हमारी पूनम दीदी आ गई कहकर बच्चे विशेष रूप से चिपटने लगते हैं।

पूनम खंगारोत जी के लिए लोगों का कहना है मदद के लिए इनको आधी रात को भी कॉल करोगे तो ये मदद को तैयार रहती हैं।