जयपुर। राजधानी जयपुर में मस्जिद में अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का कहना है कि जान-बूझकर लाउडस्पीकर की आवाज को तेज किया जा रहा है और घरों पर भी लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर ज्यादा आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर पर शिकंजा कसने की मांग रखी है।
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के उनके इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग ध्यान भटकाने के लिए जनता को स्पीकर में उलझाना चाहते हैं। भाजपा नेताओं का लाउडस्पीकर फेल हो गया है। इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। दरअसल, भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे, जहां उन्होंने कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से मुलाकात की। उन्होंने कमिश्नर को एक पत्र भी लिखा है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आजकल मस्जिद के लाउडस्पीकर का वॉल्यूम तेज किया जा रहा है। घरों पर भी लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। हमने घरों पर लाउडस्पीकर लगाने पर आपत्ति जताई है। कई लोगों को माइग्रेन की समस्या है, सिरदर्द है। कई बच्चों की परीक्षा है। युवा भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। कहीं शोक चल रहा है, वहां जानबूझकर तेज वॉल्यूम पर लाउडस्पीकर बजाय जाता है। हमने पुलिस से मांग की है कि निर्धारित से ज्यादा वॉल्यूम पर लाउडस्पीकर बजाने वालों पर कार्रवाई की जाए।
इनका खुद का हो गया स्पीकर फेल इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, भाजपा के कुछ विधायकों का और नेताओं का खुद का लाउडस्पीकर फेल हो गया है। इससे भाजपा के कुछ सिरफिरे विधायकों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वो फालतू की बातें करते हैं। देश में भाजपा 11 साल से सत्ता में है। राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार है। आपको जो भी कानून बनाना है, वो कर दो। वो अगर किसी धर्म से नफरत करते हैं तो आप कानून बना दो। आपको किसने मना किया है।
गोविंददेवजी मंदिर के कॉरिडोर के 100 करोड़ आईफा में लगाएखाचरियावास ने आगे कहा कि आजकल भाजपा के ऐसे नेता दिनभर दंगे करवाने के प्रयास में रहते हैं। इस बार होली और रमजान साथ थे। प्रदेश की सरकार ने माहौल खराब करने की पूरी तैयारी की है। भाजपा विधायक कहते हैं कि लाउडस्पीकर से उनके सर में दर्द होता है। उनकी सरकार है। वे ले आएं प्रदेश और देश में इस पर कानून। हमने रोका थोड़ी है, लेकिन ऐसा नाटक नहीं करना चाहिए। प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गोविंददेवजी मंदिर के कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए हमने दिए थे। इस सरकार ने यह राशि आईफा में दे दी, तब विधायक के सिर में दर्द नहीं हुआ।