दिल्ली : ड्राईवर को टैक्सी धीरे चलाने के लिए बोलना पुलिस अधिकारी को पड़ा भारी, कैब चालक ने कर दिया चाकू से हमला

दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां ड्राईवर को टैक्सी धीरे चलाने के लिए बोलना दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारी को भारी पड़ गया। कैब चालक ने नाराज होकर अधिकारी पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए। उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा हैं। हौजखास पुलिस ने कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कैब में चाकू लेकर चलता था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी का कहना था कि एक बार उसका सवारी से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वह कैब में धारदार चाकू रखने लगा था।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जितेंद्र राणा परिवार के साथ मालवीय नगर में रहते हैं। उन्होंने राजौरी गार्डन से मंगलवार को कैब ली थी। वह कैब चालक राजकुमार शर्मा के साथ आगे और परिवार के सदस्य पीछे बैठे थे। चालक कैब को बहुत तेज चला रहा था। इस पर जितेंद्र राणा ने कैब धीमे चलाने के लिए कहा तो चालक भड़क गया और बदतमीजी करने लगा।

आरोपी कैब चालक ने हौजखास मेट्रो स्टेशन के पास जितेंद्र राणा और उनके परिवार को नीचे उतार दिया। अधिकारी ने विरोध किया तो आरोपी ने कैब से चाकू निकालकर उन पर पांच-छह वार कर दिए। जितेंद्र को चाकू जांघ और दाहिने हाथ के ऊपर लगा है। लोगों ने कैब चालक राजकुमार शर्मा को मौके पर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।