नागौर : सख्ती से करवाई गई लॉकडाउन की पालना, तीन दुकानें सीज, 55 के काटे चालान, 11 क्वारेंटाइन

नागौर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं जो शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी फैलता जा रहा हैं। इसे देखते हुए कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए कुचेरा पुलिस शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना कड़ाई से करवाने के लिए सख्त कदम उठाए गए। लॉकडाउन व सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है, जिसमें बिना अनुमति खुली दुकानें सीज करना, बेवजह घूमने वालों को क्वारेंटाइन करना व सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वालों व मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है।

थानाधिकारी राजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने व मास्क नहीं पहनने वाले 55 व्यक्तियों के चालान काटे, तीन दुकाने सीज की और 11 लोगों को बेवजह घूमने पर क्वारेंटाइन किया।

अजमेर से आई रिपोर्ट में जिले के 281 व नागौर से आई रिपोर्ट में 194 संक्रमित मिले हैं अर्थात कुल 475 नए संक्रमित मिले हैं।इसी के साथ ही 3 लोगों ने जान भी गंवाई हैं। लोहारपुरा स्थित राजोराजाव में रहने वाली एक 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को नागौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसे 2 दिन पहले मकराना सीएचसी से नागौर के लिए रेफर किया गया था। शुक्रवार को दोपहर में उसके शव को मकराना लाया गया तथा नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिवार जनों ने शव को घर पर ले जाने के बजाय उसे सीधे कब्रिस्तान ले गए। जहां पर उसको दफनाते हुए अंतिम संस्कार कर दिया गया।