जोधपुर : लोगों का दर्द भी समझती है डंडे मारने वाली पुलिस, ऑटो की तलाश में भटकती महिला को पहुंचाया घर

इस कोरोनाकाल में पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही हैं जहां बेपरवाह घूमते लोगों को पुलिस समझाइश के साथ डंडे भी मार रही हैं। लेकिन इसी पुलिस का दूसरा रूप भी हैं जो लोगों की सेवा वाला हैं और गुरुवार को यह तब देखने को मिला जब एक महिला को अपने घर जाने के लिए ऑटो नहीं मिल पाया तो पुलिस ने अपनी जीप में उसे घर पहुंचाया। महिला व उसके परिजनों ने पुलिस की इस सहायता के प्रति आभार व्यक्त किया।

उम्मेद अस्पताल में दो दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला को आज छुट्‌टी दे दी गई। महिला दो दिन के बच्चे को गोद में लिए अपनी मां के साथ ऑटो की तलाश में काफी भटकी, लेकिन कोई साधन नहीं मिला। इसके बाद सिवांची गेट पर पुलिस ने महिला से भटकने का कारण पूछा तो उसने अपनी पीड़ा बयां की। थानाधिकारी ने हाथों हाथ अपनी जीप से जच्चा-बच्चा को उम्मेद चौक स्थित उसके घर पहुंचाया। थाना प्रभारी दिनेश लखावत ने बताया कि लॉक डाउन लागू है। ऐसे में जच्चा-बच्चा को घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। हमने देखा तो थाने की जीप से उसे घर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। लेकिन बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।