छत्तीसगढ़ : भारी वाहनों की तेज रोशनी के कारण अनियंत्रित हुई कार, हादसे में गई कॉन्स्टेबल की जान

शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सड़क हादसा देखने को मिला जहां भारी वाहनों की तेज रोशनी के कारण पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार तोड़कर घर में घुस गई और उनकी जान चली गई। मृतक की पहचान पुलिस हेड कॉन्स्टेबल तस्लीम आरिफ के रूप में हुई हैं जो अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। तस्लीम उरगा थाने में पदस्थ थे। उनका कुछ दिन पहले ही प्रमोशन हुआ था। रात में भारी वाहनों की तेज रोशनी के कारण उनका कार से नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी दीवार तोड़ती हुई घर में जा घुसी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बालको निवासी तस्लीम आरिफ (26) शुक्रवार को अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने के लिए हरदीबाजार गए थे। वहां से देर रात कार में घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में धरमपुर के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण वहां से निकलने वाले बड़े वाहनों की हेडलाइट और तेज रफ्तार बनी है। सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुआ था।