महाराष्ट्र : 40 लोगों पर दर्ज किया गया मॉब-लिंचिंग का मामला, हुई दो भाइयों की हत्या, मां और तीसरा भाई गंभीर

अक्सर हमारे सामने कई ऐसे किस्से आते हैं जब भीड़ की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता हैं। ऐसा ही मॉब-लिंचिंग का मामला महाराष्ट्र के जालना में सामने आया जब शुक्रवार को भीड़ ने तीन भाइयों को इतना पीटा की उनमें से दो की मौत हो गई और तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हैं। यह विवाद 18 अगस्त को हुए एक विवाद के मामले में उपजा था। इसमें तीनों भाइयों की मां भी गंभीर घायल हैं। इस मामले में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 40 लोगों पर केस दर्ज किया।

जालना पुलिस के मुताबिक, वारदात जिले के पानशेंद्र गांव में शुक्रवार दोपहर हुई। उप मंडल पुलिस अधिकारी सुधीर खिरादकर ने बताया कि 18 अगस्त को पोला उत्सव का जश्न मनाते समय, भीड़ और पीड़ित परिवार के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने उस समय पुलिस से संपर्क किया था। शुक्रवार को मामला मारपीट तक पहुंच गया और भीड़ ने तीनों भाइयों और उनकी मां पर हमला कर दिया। इसमें राहुल (22) और प्रदीप बोर्डे (25) की मौत हो गई। एक और भाई रामेश्वर (30) और उनकी मां घायल हैं।