पुलिस ने 4 और 6 साल के मासूमों को ही बना डाला मारपीट का आरोपी, मुख्यमंत्री योगी से लगाई मां ने गुहार

पुलिस की कारवाई पर कई बार सवाल खड़े किए जाते हैं और उनका विरोध भी होता हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सामने आया जिसको लेकर मां ने अपने बच्चों के लिए मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाई हैं और पुलिस वालों पर कारवाई की मांग की हैं। यहां के थाना किशनी पुलिस ने एक मामले में 4 और 6 साल के मासूमों को ही मारपीट का आरोपी बना डाला। पुलिस ने मामला दर्ज करते वक्त जांच करना भी जरूरी नहीं समझा। बच्चों को भी आरोपी बना दिया। जांच में जैसे ही पता चला कि दो आरोपी बच्चे हैं, तो उनकी नामजदगी हटा दी गई है।

थाना किशनी क्षेत्र के गांव बसैत निवासी संगीता चतुर्वेदी पत्नी चक्रेश चतुर्वेदी ने बताया कि उनका सास और जेठ से विवाद चल रहा है। 21 सितंबर को उसके चार साल के बेटे और छह साल के बेटे के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज एवं धमकी दिए जाने का मामला दर्ज करा दिया गया।

पीड़िता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के साथ ही राज्य महिला आयोग, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक से भी की। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि वादी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।