मेहुल चोकसी की नागरिकता होगी रद्द, जल्द ही भारत को सौंप दिया जायेगा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों का चूना लगाकर भारत से फरार हीरा व्यवसायी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के हवाले से बताया, 'प्रक्रिया के बाद उसे नागरिकता दे दी गई थी, लेकिन सच्चाई यह है कि उसकी नागरिकता खत्म कर दी जाएगी, और उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा'

गैस्टन ब्राउन ने कहा, 'मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द की जाएगी और उसे भारत को प्रत्‍यर्पित किया जाएगा। यह ऐसा मामला नहीं है कि हम अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित जगह उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं, जो वित्तीय अपराधों में शामिल है।'

गैस्टन ब्राउन ने कहा, 'हमें प्रक्रिया को पूरा होने देना चाहिए... उसका मामला कोर्ट में है, और हमने भारत सरकार से कहा है कि अपराधियों के भी मौलिक अधिकार होते हैं, और चौकसी को भी अदालत जाकर अपना बचाव करने का हक है... लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं, जब वह अपने सारे कानूनी विकल्प इस्तेमाल कर चुका होगा, उसे प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा...'

विदेशमंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने एंटीगा द्वारा मेहुल चोकसी की नागरिकता खत्म किए जाने संबंधी ख़बरों पर कहा, मेरे पास इस मामले में कोई जानकारी नहीं है... मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा...

आपको बता दे, 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला कर मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी भारत से फरार हो गए थे। नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है और चोकसी एंटीगुआ की नागरिकता लेकर एंटीगुआ में रह रहा है। दोनों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जांच कर रही है।

पिछले दिनों पीएनबी घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा था कि वह चोकसी को वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर सकती है। चोकसी ने बंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह इलाज के लिए भारत से बाहर गया है और कोर्ट की कार्रवाई से भाग नहीं रहा है। उसने कहा था कि स्वास्थ्य ठीक होने के बाद वह भारत वापस आएगा।