चौकीदार की वजह से चोरों की नींद उड़ी हुई है : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री के बनारस और गाजीपुर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर पहुंच कर उन्होंने गाजीपुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इससे पहले उन्होंने महाराजा सुहेलदेव पर एक डाक टिकट भी जारी किया। पीएम मोदी ने गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पहले पूर्वांचल के लोगों का अभिवादन भोजपुरी से किया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरे आज के प्रवास के दौरान आज पूर्वांचल को देश का एक बड़ा मेडिकल हब बनाने, कृषि से जुड़े शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और यूपी के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान वह 180 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, साथ ही 98 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

- पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग अपना साथ बनाए रखिए। हम चोरों को उनकी जगह पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि चौकीदार की वजह से चोरों की रात की नींद उड़ गई है।

- पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग अपना साथ बनाए रखिए। हम चोरों को उनकी जगह पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि चौकीदार की वजह से चोरों की रात की नींद उड़ गई है।

- पीएम मोदी ने कहा वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वो मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है। सरकार बदलते ही वहाँ खाद और यूरिया के लिए लाठियां चलने लगी।

- पीएम मोदी ने कहा आपका ये चौकीदार, बहुत ईमानदारी से दिन-रात एक कर रहा है। आप अपना विश्वास और आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखिए। क्योंकि चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ी हुई है। मुझ पर आपका विश्वास और आशीर्वाद ही एक दिन इन चोरों को सही जगह तक लेकर जाएगा।

- पीएम मोदी ने कहा कि 6 लाख करोड़ रुपए का किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था और दिया कितना सिर्फ 60 हज़ार करोड़। इतना ही नहीं जब CAG की रिपोर्ट आयी उसमे से 35 लाख रुपये उन लोगों को मिला जो न किसान थे, न कर्ज था और न कर्ज माफी के हकदार थे।

- पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले जिस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है उससे इस क्षेत्र को आधुनिक चिकित्सा सुविधा तो मिलेगी ही, गाजीपुर में नए और मेधावी डॉक्टर भी तैयार होंगे। करीब 250 करोड़ की लागत से जब ये कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा तो, गाज़ीपुर का जिला अस्पताल 300 बेड का हो जाएगा।

- गाजीपुर में पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीब से गरीब की भी सुनवाई होने का मार्ग खुला है। समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन देने का ये अभियान अभी शुरुआती दौर में है। अभी एक ठोस आधार बनाने में सरकार सफल हुई है। इस नींव पर मजबूत इमारत तैयार करने का काम अभी बाकी है।

-पीएम मोदी ने कहा कि देश के ऐसे हर वीर-वीरांगनाओं को, जिन्हें पहले की सरकारों ने पूरा मान नहीं दिया, उनको नमन करने का काम हमारी सरकार कर रही है। केंद्र सरकार का दृढ़ निश्चय है कि जिन्होंने भी भारत की रक्षा, सामाजिक जीवन को ऊपर उठाने में योगदान दिया है, उनकी स्मृति को मिटने नहीं दिया जाएगा।

-पीएम मोदी ने कहा कि महाराज सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया। महाराज सुहेलदेव जैसे नायक जिनसे हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है, उनका स्मरण भी तो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है।

- पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकारें पारदर्शिता के साथ काम करती हैं, जब जनहित स्वहित से ऊपर रखा जाता है, संवेदनशीलता जब शासन का हिस्सा बनने लगती हैं,तब बड़े काम होते हैं। जब लक्ष्य व्यवस्था में स्थाई परिवर्तन होता है, तब बड़े काम होते हैं, तब दूर की सोच के साथ स्थाई और ईमानदार प्रयास किए जाते हैं।

- पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत से कैंसर जैसे सैकड़ों गंभीर बीमारियों की स्थिति में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है आयुष्मान भारत से कैंसर जैसे सैकड़ों गंभीर बीमारियों की स्थिति में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है।