PM मोदी ने एक बार फिर पेश की सादगी की मिसाल, फोटो सेशन के दौरान सोफा हटवाकर कुर्सी पर बैठे, वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) की बैठक में भाग लेने के लिए रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे थे। इस दौरान एक बार फिर उन्होंने सादगी की मिसाल पेश की। दरअसल, फोटो सेशन के दौरान उनके बैठने के लिए सोफा लगाया गया था, लेकिन पीएम ने सोफे पर बैठने से मना कर दिया। वो सबके साथ कुर्सी पर ही बैठ गए।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी फोटो सेशन के लिए एक हॉल में पहुंचते हैं। यहां उनके बैठने के लिए अलग से सोफे का इंतजाम किया गया था। जबकि बाकी लोगों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन जैसी ही पीएम मोदी आए और उन्हें इस सोफे पर बैठने के लिए कहा गया, उन्होंने साफ मना कर दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने तुरंत वहां मौजूद अधिकारियों से इसे हटाने के लिए कहा। फिर पीएम मोदी सबके साथ कुर्सी पर ही बैठे।

पीयूष गोयल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मोदी जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला, उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की।'