महाराष्ट्र के शोलापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देने के विधेयक पर जिक्र करते हुए कहा कि कल देर रात लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ। सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगा दी। सबका साथ-सबका विकास का पालने कर रहे हैं। हर वर्ग को आग बढ़ने का मौका मिले, अन्याय की भावना खत्म हो। इस संकल्प के साथ भाजपा अपने भविष्य के लिए समर्पित है। कैसे लोगों को गुमराह किया जाता है, कैसे झूठ फैलाया जाता है। कल के संसद के हमारे फैसले से बहुत ही अच्छे वातावरण में लोकसभा में देर रात तक चर्चा हुई और करीब-करीब सर्वसहमति से संविधान संशोधन बिल पारित हो गया। राज्यसभा का समय बढ़ाया गया है। राज्यसभा में भी बिल पर चर्चा करेंगे और उम्मीद करता हूं कि कल की तरह की इस पर फैसला हो जाएगा। उन्होंने कहा हमने सबको न्याय दिया है। इसे कहते हैं 'सबका साथ सबका विकास'।
पीएम मोदी ने कहा, 'पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था की यहां जो BSP यानी बिजली, सड़क, पानी की समस्या है उसको सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मुझे खुशी है की इस दिशा में तेज गति से काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो या नेशनल हाईवे हो या फिर सौभाग्य योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम हो, यहां सभी पर तेज गति से काम हो रहा है। फडणवीस जी की सरकार को बधाई देता हूं कि वो हर घर को बिजली देने के लिए बहुत गंभीरता से काम कर रही है। सरकार ने लगभग 1 हज़ार करोड़ रुपए के लागत से बनने वाली शोलापुर-ओसमानाबाद वाया तुलजापुर रेल लाइन को भी मंज़ूरी दे दी है। मां तुलजा भवानी के आशीर्वाद से जल्द ये लाइन बनकर तैयार हो जाएगी। स्थानीय लोगों के साथ देशभर से माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।
नागरिकता संशोधन बिल पर पीएम मोदी ने कहा, 'इस बिल के लोकसभा में पास होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों को, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ हुआ है। इतिहास के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद हमारे ये भाई-बहन भारत मां के आँचल में जगह चाहते हैं। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार शोलापुर आने का मौका मिला है, जब जब आया हूं आपने हर बार आशीर्वाद दिया है। पिछली बार कहा था कि BSP की समस्या थी- बिजली, सड़क, पानी की समस्या को सुलझाने का काम किया जाएगा। यहां सभी पर तेज गति से काम हो रहा है। फडणवीस की सरकार बिजली देने के लिए तेज गति से काम कर रही हैं। सरकार ने लगभग 1 हजार करोड़ से बनने वाले सोलापुर उस्मानपुर रेल लाइन के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है, इससे श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।