जो भ्रष्ट हैं, उसी को मोदी से कष्ट है : प्रधानमंत्री

'मिशन दक्षिण' पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 12 घंटे के अतंर तीन राज्यों में रैलियों को संबोधित किया और इस दौरान विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कर्नाटक में जद एस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी एक ‘असहाय' सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और 'पंचिंग बैग' बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष यही मॉडल देश पर थोपना चाहता है। उत्तर कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं बीता होगा जब देश ने सरकार का नाटक नहीं देखा होगा।''

उन्होंने पिछले कुछ समय से सत्तारूढ़ गठबंधन में चल रहे उठापटक पर प्रहार किया। मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ''हर कोई अपनी सीट बचा रहा है। सत्ता के लिए विधायक होटलों में लड़ रहे हैं और सिर फोड़ रहे हैं। कांग्रेस (Congress) के कई नेता अपनी प्रभुता के लिए लड़ रहे हैं।''

मोदी ने कुमारस्वामी का जिक्र करते हुए कहा,''यहां के मुख्यमंत्री हर किसी का पंचिंग बैग बन गए हैं। हर दिन उन्हें धमकी मिल रही है। उनकी पूरी ऊर्जा कांग्रेस के बड़े नेताओं से अपनी सीट बचाने में लगी हुई है।''

उन्होंने कहा, ''वह सार्वजनिक तौर पर अपनी मजबूरी पर रोते हैं। ऐसी असहाय सरकार, ऐसे असहाय मुख्यमंत्री जिन्हें हर कोई चुनौती दे रहा है। सरकार कौन चला रहा है? इस पर भ्रम बना हुआ है।''

‘मजबूर बनाम मजबूत' सरकार का नारा देते हुए मोदी ने कहा कि ‘कर्नाटक के असहाय मॉडल' को देश पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है और मेरे खिलाफ विपक्षी दल ‘महागठबंधन' बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘वे इसे देश पर थोपना चाहते हैं। इस तरह का असहाय मॉडल, जहां सरकार का मुखिया एक किनारे रोता है और नामदार के महलों में निर्णय किए जाते हैं। वे चाहते हैं कि और भ्रम और सत्ता की लड़ाई जारी रहे और दुनिया देश पर हंसे। वे इस मॉडल को देश पर थोपना चाहते हैं।''

मोदी ने कहा कि ‘नया भारत' एक मॉडल चाहता है जो मजबूत हो न कि असहाय। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोग उन पर विश्वास करते हैं और भ्रष्टाचारियों को उनसे समस्या है क्योंकि उन्होंने सुनिश्चित किया कि गरीबों को मिलने वाला लाभ उन तक सीधा पहुंचे।

प्रधानमंत्री ने हुबली में रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामी जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में हमने निरंतर सबका, सबका विकास के लिए काम किया है और गांवों और शहरों के डेढ़ करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पिछली केंद्र सरकार 10 साल में शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए केवल 13 लाख घर स्वीकृत किए थे, जिसमें से 8 लाख पूरे हो पाए। हमारी सरकार ने 73 लाख शहरी आवास स्वीकृत किए हैं, जिनमें से 15 लाख तैयार हो चुके हैं और 39 लाख घरों का काम पूर्णता की ओर हैं। जिस रफ्तार से पिछली सरकार घर बनवा रही थी, उस हिसाब से जितने घर हमने बनाए हैं उसे बनवाने में उन्हें 40-50 साल लग जाते। यह काम हमने केवल 55 महीनें में करके दिखाया।'

इस दौरान पीएम मोदी ने राबर्ट वाड्रा का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपका ये प्रधानसेवक बिचौलियों को रास्ते से हटा रहा है। ईमानदार को मोदी पर भरोसा है। जो भ्रष्ट है उसे मोदी से कष्ट है। आप देख ही रहे हैं दिल्ली में कैसे कैसों का नंबर लग रहा है। जिनकी कमाई के बारे में लोग बात करने से डरते थे, आज कोर्ट में एजेंसियों के सवालों के सामने हाजिरी लगा रहे हैं, देश-विदेश में बेनामी संपत्तियों का हिसाब दे रहे हैं।

देश के गरीब का राशन हो, गरीब किसान की जमीन हो या फिर देश की रक्षा से जुड़े सौदे हों, जिसने भई दलाली खाई है, एक-एक कर उसकी बारी आई है।