PM मोदी का कांग्रेस पर हमला- 'सबसे पुरानी पार्टी ने सेना और नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक सहित लोकतंत्र की सभी संस्थाओं का अपमान किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बुधवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'सबसे पुरानी पार्टी ने सेना और नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (सीएजी) सहित लोकतंत्र की सभी संस्थाओं का अपमान किया है।'

इस दौरान पीएम मोदी ने ईवीएम मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'वे' सेना, सीएजी और हर उस संस्था को अपमानित करते हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए आवश्यक हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं, जिस निर्णय को वह पसंद नहीं कर रहे हैं। इससे पहले, अपनी मंशा में सफल न होने पर 'उन्होंने' मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ भी महाभियोग लाकर प्रभावित करने की कोशिश की।

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु एवं पुड्डुचेरी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

पीएम ने आगे कहा, 'आपातकाल के दिनों के बाद कांग्रेस पार्टी अब और चालाक हो गई है।' इस मौके पर पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राजग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने आवास, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास सभी क्षेत्रों में योजनाएं चला रही है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इसके पहले वे सुप्रीम कोर्ट को धमकी नहीं दे पाए तो प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का प्रयास किया।' पीएम मोदी ने कहा- हर चुनाव आने पर वह ईवीएम पर हल्ला मचाकर संदेह का माहौल पैदा करने की कोशिश करते हैं। जब चुनाव के बाद कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती है तो उन्हीं ईवीएम से निकले नतीजों को वे स्वीकार कर लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अलोकतांत्रिक बर्ताव का करारा जवाब लोकतंत्र की मजबूती से होगा। सूचना और जागरूकता लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं। हमें कांग्रेस और उसके खतरनाक खेल से जनता को जागरूक करना चाहिए।