अमेरिका रवाना हुए PM मोदी, ये है 7 दिन का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका (America) की यात्रा पर रहेंगे। रविवार सुबह 10 बजे (अमेरिका के समयानुसार) प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसे हाउडी मोदी (Howdy Modi) नाम दिया गया है। ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में टेक्सास इंडिया फोरम की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यहां वे भारतीय समुदाय के 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे। अमेरिका के जिस स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे वहां हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यहां कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, एक बड़ा-सा स्टेज बनाया गया है, जहां से पीएम का संबोधन होगा। नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें कि ना सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप बल्कि अमेरिका के कई सांसद यहां शामिल होंगे। अपने अमेरिका दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होने की बात कही। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।

पीएम मोदी का US दौरा

21 सितंबरः प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार सुबह 11:05 बजे (स्थानीय समय-12:35 PM) जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट ह्यूस्टन पहुंचेंगे।

22 सितंबरः पीएम भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे (स्थानीय समय-6:00 PM) होटल पोस्ट ओक में तेल कंपनियों के CEO से मिलेंगे।

- भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे (स्थानीय समय-7:35 PM) पीआईओ और एनआरआई के साथ मुलाकात करेंगे।

23 सितंबरः मोदी क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे।

- आतंकवाद मामले पर नेता दुनियाभर के कई नेताओं से मिलेंगे।

- अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात।

24 सितंबरः यूएनएसजी की ओर से लंच में हिस्सा लेंगे।

- महात्मा गांधी की 150वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 3 चीजों की शुरुआत करेंगे।

- गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

- ब्लूमबर्ग के सीईओ से मुलाकात।

25 सितंबरः CARICOM की बैठक में हिस्सा लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 नेताओं से मुलाकात संभव।

27 सितंबर:
यूएनजीए सेशन को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा है। 27 सितंबर को प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।