आज सिर्फ 16 मिनट बोले मोदी, यह दूसरा सबसे छोटा राष्ट्र के नाम संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी सिर्फ 16 मिनट बोले। कोरोना के दौर में पीएम मोदी का यह दूसरा सबसे कम समय का राष्ट्र के नाम संदेश रहा। उन्होंने इस दौर में सबसे छोटा 12 मिनट का संदेश 3 अप्रैल को दिया था। इस दौरान उन्होंने देश की जनता से 5 अप्रैल को रात में 9 मिनट घरों की बिजली बंद करके दीपक, मोमबत्ती या मोबाइल का फ्लैश जलाने की अपील की थी।

बता दे, मोदी का मंगलवार का राष्ट्र के नाम संदेश मुख्य रूप से गरीबों पर फोकस रहा। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर के आखिरी तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत सरकार हर महीने परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मुफ्त देगी। साथ ही प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के विस्तार में 90 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे। पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब 1.5 लाख करोड़ रुपया हो जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना के दौर में अब तक के संबोधन

तारीख - घोषणा - समय

19 मार्च - जनता कर्फ्यू की घोषणा - 29 मिनट
24 मार्च - 21 दिन का लॉकडाउन - 29 मिनट
3 अप्रैल - दीप जलाने की अपील - 12 मिनट
14 अप्रैल - लॉकडाउन-2 की घोषणा - 25 मिनट
12 मई - 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा - 33 मिनट
30 जून - अन्न योजना नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा - 16 मिनट