प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम को दिया चांदी का जहाज, जानें अन्य नेताओं को क्या मिला मोदी से तोहफे में

भारत के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर गए हुए हैं और उनकी वहां कई देशों के नेताओं से बड़ी कंपनियों के मालिकों से बात हुई। मोदी ने वैश्विक नेताओं से मुलाकात कर उन्हें तोहफे भी दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो उपहार पीएम मोदी लेकर गए हैं वे सभी उनके संसदीय क्षेत्र काशी की नायाब कारीगरी के नमूने हैं।

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को गुलाबी मीनाकारी का चांदी का जहाज भेंट किया है। यह जहाज काशी की तरक्की को दर्शाता है। इसके अलावा जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा को चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध प्रतिमा भेंट की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान को साथ लाने में बौद्ध धर्म की भूमिका बहुत अधिक रही है।

गुरुवार को पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मुलाकात हुई। इस दौरान कई मु्द्दों पर दोनों सहमत दिखाई दिए। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी ने उन्हें उनके दादा पीवी गोपालन की पुरानी अधिसूचनाओं से संबंधित लकड़ी के फ्रेम की कॉपी भेंट की है। सरकारी अधिकारी के तौर पर पीवी गोपालन को यह फ्रेम उनके सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया था। इस दौरान उन्हें गुलाबी मानाकारी का शतरंज का सेट भी भेंट किया है। यह शतरंज का सेट काशी की हस्तशिल्प कला से जुड़ा हुआ है।