PM मोदी ने पाकिस्तान का खून और पानी रोका, यह नया भारत है; ऑपरेशन सिंदूर पर BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी और इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न राष्ट्र को उसकी धरती पर घुसकर करारा जवाब दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पात्रा ने कहा, “आज भारतीय जनता पार्टी, हमारे सभी कार्यकर्ता और देश की जनता भारतीय सुरक्षा बलों को धन्यवाद देती है, जिनकी बहादुरी और सूझबूझ के चलते ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देना संभव हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कहा था – ‘घुसकर मारेंगे’, वह आज पूरा हुआ है।” पात्रा ने इस अभियान को भारत की सैन्य शक्ति, सामरिक रणनीति और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया।

उन्होंने जानकारी दी कि 6 और 7 मई की रात भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने एक संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया। राफेल फाइटर जेट्स ने स्कैल्प क्रूज मिसाइलों के साथ सटीक हमले किए, जिनमें लगभग 100 आतंकवादी मारे गए। पात्रा के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकी संगठनों जैसे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के लिए एक बड़ा झटका है और उनकी ताकत को गहरा नुकसान पहुंचाया गया है।

डॉ. पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के फैसले यह दिखाते हैं कि नया भारत न केवल पानी का बहाव रोकता है, बल्कि ‘खून’ का रास्ता भी बंद करता है। दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान की धरती पर घुसकर जो कर दिखाया, वह असाधारण है। यह नया भारत है – अब हम दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारते हैं।”

पात्रा ने आगे कहा कि यह पहली बार है जब किसी राष्ट्र ने एक परमाणु शक्ति संपन्न देश की सीमाओं के भीतर इतनी गहराई तक जाकर सैन्य कार्रवाई की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई औपचारिक युद्धविराम नहीं है, बल्कि एक आपसी ‘समझ’ है। उन्होंने चेतावनी दी, “जैसे ही पाकिस्तान फिर से किसी आतंकी हरकत को अंजाम देता है, यह समझ समाप्त कर दी जाएगी।”

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहलगाम हमलों के बाद लिए गए निर्णयों को ‘दृढ़ और निर्णायक’ बताते हुए पात्रा ने कहा कि इन कदमों से पाकिस्तान को डर महसूस होगा और उसकी अर्थव्यवस्था भी हिल जाएगी। “सिंधु जल संधि को निलंबित करने का असर पाकिस्तान की जीडीपी पर पड़ेगा। यह संधि पिछले 50 वर्षों से जस की तस बनी हुई थी, लेकिन अब भारत ने साहसिक कदम उठाया है।” पात्रा ने अंत में स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और देश अपनी सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाता रहेगा।