अमेरिका : मोदी पर अभी भी कायम हैं भारतवंशियों का भरोसा, सर्वे में बने आधे से अधिक लोगों की पसंद

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के बारे में सभी जानते हैं जो कि सिर्फ भारत में ही नहीं हैं बल्कि पूरे विश्व में हैं। अमेरिका में भी मोदी की लोकप्रियता हैं जो कि अभी भी बनी हुई हैं जिसका खुलासा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में हुआ हैं। यह सर्वेक्षण कार्नेगी सेंटर फॉर एनडाउनमेंट ऑफ पीस के द्वारा किया गया है। यद्यपि भारत में लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति पर उनकी राय बंटी हुई है। सर्वे में शामिल दस में से सात हिंदुओं ने मोदी का समर्थन किया जबकि पांच में से एक मुसलमान ने ही उन्हें समर्थन दिया। हालांकि भारतवंशी ईसाइयों की राय बंटी हुई रही।

पिछले साल एक सितंबर से 20 सितंबर के बीच हुए इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में 1,200 लोगों ने हिस्सा लिया था। सर्वे में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि क्या भारत सही रास्ते पर है तो 36 फीसदी ने हामी भरी जबकि 39 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा। 25 फीसदी लोगों ने इस पर कोई भी राय नहीं दी। सर्वे में भारतीय अमेरिकियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की लोकप्रियता साफ दिखाई दी। सर्वे में शामिल 35 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के काम को बहुत अच्छा बताया और 13 फीसदी ने अच्छा बताया, जबकि 22 फीसदी ने बहुत खराब बताते हुए अपनी राय दी। सर्वे में शामिल 32 फीसदी ने भाजपा का समर्थन किया जबकि सिर्फ 12 प्रतिशत ने कांग्रेस को समर्थन दिया। हैरानी की बात यह रही कि 40 फीसदी लोगों ने कहा कि वे भारत की किसी राजनीति पार्टी को नहीं जानते।

अमेरिका में कार्नेगी सेंटर फॉर एनडाउमेंट ऑफ पीस के सर्वे जॉन हॉपकिंस, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया और योरगोव के सहयोग से किया गया है। इस सर्वेक्षण में 18 फीसदी भारतवंशियों ने भारत में सरकारी भ्रष्टाचार को लेकर चिंता जताई। सर्वे में शामिल लोगों ने अमेरिका से जुड़े मुद्दों पर उदार राय रखी जबकि भारत से जुड़े मुद्दे पर उनकी राय अधिक रूढ़िवादी है। यह सर्वेक्षण अमेरिका मं प्रभावशाली भारतवंशी समुदाय के राजनीतिक दृष्टिकोण को लेकर किया गया। वहीं 15 फीसदी ने धीमी आर्थिक गति और 10 फीसदी ने धार्मिक प्रमुखवाद को चिंता का कारण बताया।