विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु की मोदी से मुलाकात, मेडल पहनाकर पीएम ने दिया उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद

स्विट्जरलैंड के बासेल में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 (BWF World Championships) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू से मुलाकात की। इस दौरान सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद और मिस किम भी संग थी। मोदी ने इस दौरान सिंधु को मेडल पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया।

पीएम मोदी ने सिंधु से मुलाकात करने के बाद ट्वीट कर कहा, 'भारत की गौरव, एक चैंपियन जो घर में गोल्ड और बहुत सा सम्मान लाईं। सिंधु से मिलकर खुशी हुई। उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद।'

इसके पहले खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने करने के लिए 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। ओलंपिक रजत पदक विजेता ने यहां पहुंचने पर खेल मंत्री से मुलाकात की। रिजिजू के साथ सिंधु की मुलाकात के दौरान भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा, कोच पुलेला गोपीचंद और किम जी ह्यून तथा सिंधु के पिता पी वी रमन्ना भी उपस्थित थे। रमन्ना 1986 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय वॉलीबाल टीम के सदस्य थे। यह मुलाकात एक घंटे से भी अधिक समय तक चली। खेल मंत्री ने साई प्रणीत को भी बधाई दी और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें चार लाख रूपये का चेक दिया।

स्विटजरलैंड में रविवार को विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने के बाद सिंधु भी आज ही स्वदेश लौटीं। इस दौरान हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर आते ही जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिंधु ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मैं देश के लिए और ज्यादा मेडल लाऊं। मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं आज जहां हूं वह सब उन्हीं के प्यार और दुआओं की वजह से हूं।' सिंधु ने कहा, “यह मेरे लिए महान क्षण है। मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व है।'