केरल : गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, 112 Kg कमल के फूलों से तोला गया

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अपनी दो दिवसीय केरल पर त्रिसूर पहुंच गए हैं। पीएम यहां पर प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में विशेष पूजा कर रहे हैं। यहां पीएम मोदी को मंदिर में 112 किलो कमल के फूलों से तोला गया। पूजा के बाद पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज यानी शनिवार को केरल में रहेंगे।

गुरुवयूर का कृष्णा मंदिर बहुत प्राचीन है। लोकसभा चुनावों में जीत के बाद केरल में पीएम मोदी (Narendra Modi) का यह पहला दौरा है। पीएम की इस यात्रा के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। सियासी पंडितों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की तरह पीएम मोदी केरल को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनावों में केरल के वायनाड से जीत हासिल की है और वह केरल में कांग्रेस के विस्तार की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि गुरुवायूर मंदिर काफी पुराना है। मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है। पीएम मोदी नेवी के हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचे। केरल दौरे के लिए पीएम मोदी शुक्रवार रात ही कोच्चि पहुंचे। वह एर्नाकुलम गेस्ट हाउस में रुके हैं। मंदिर में दर्शन और जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हावई अड्डे से दिल्ली के लिए दोपहर 2 बजे रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी आज ही मालदीव और श्रीलंका यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे।